हरियाणा

भाजपा ने राशन कार्ड, पेंशन काट गरीब लोगों के साथ किया धोखा: नफे सिंह राठी

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। भाजपा-जजपा गठबंधन द्वारा परिवार पहचान पत्र में आय अधिक दर्शाकर पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड व विधवा, बुढ़ापा व विकलांग पेंशन काटी जा रही है। ऐसा करके सरकार
गरीब लोगों का न केवल राशन को समाप्त करने का काम कर रही है, बल्कि जरूरतमंदों को मिलने वाली पेंशन को भी खत्म करके गरीब को और अधिक गरीब करने पर तुली हुई है। जिन गरीब लोगों के पास सरकार की ओर से बीपीएल कार्ड एवं पेंशन काटने का संदेश भेजा गया है, वह इसे लेकर सीएससी सेंटरों पर धक्के खाने को मजबूर हैं, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। जबकि हकीकत यह है कि पेंशन और राशन कार्ड काटने के संबंध में किया गया सर्वे एजेंसी द्वारा घर बैठ कर ही कर दिया गया, जो कि अपने आप में एक बड़ा घोटाला है। सरकार जल्द अपनी भूल को सुधारे, अन्यथा इनेलो पीडि़त जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। यह कहना है इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का।
मंगलवार को शहर के अनेक ऐसे लोग जिनके राशन मिलने वाले कार्ड व पेंशन सरकार की ओर से काटे गए है, वह इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के पास पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरीफिकेशन में भारी खामियां व गड़बडिय़ां है, जिस कारण लोगों के बीपीएल कार्डों को काट दिया गया है। शहर में ऐसे हजारों परिवार हैं, जिनके पात्र होते हुए भी बीपीएल राशन कार्ड एवं पेंशन काटे गए हैं। यहां तक कि परिवार पहचान पत्र में 3 साल के लड़की की इनकम 5 से 10 हजार सालाना व पढऩे वाले बच्चों की इनकम 70 से 80 हजार रुपए सालाना दिखाकर बीपीएल कार्डों को काट दिया गया है। ऐसे में इन गरीब परिवारों के सामने भूखा मरने की नौबत आ गई है। परिवार पहचान पत्र के नाम पर सरकार गरीबों को उजाडऩे पर तुली हुई है, लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल इन लोगों के साथ है और पुरजोर तरीके से गरीबों के हकों की आवाज को उठाने का काम करेगी। भाजपा सरकार ने जल्द ही परिवार पहचान पत्र की खामियों को ठीक नहीं किया तो इनेलो पीडि़त जनता को साथ लेकर आंदोलन करेगी।
इनेलो की सरकार बनने पर परिवार पहचान पत्र को जड़ से समाप्त करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में किसी का नाम गलत है तो किसी का मोबाइल नंबर। बिना किसी जांच के ही लोगों की आय को बढ़ाकर इसमें दर्ज कर दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों के पास ढंग का रोजगार ही नहीं है, उन गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड काट दिए गए हैं। इसी तरीके से परिवार पहचान पत्र में अधिक आय दिखाकर पात्र लोगों की पेंशन को भी काट दिया गया है। बुढ़ापा पेंशन स्व. ताऊ देवीलाल ने बुजुर्गों के सम्मान में शुरू की थी, लेकिन भाजपा सरकार इनमें आय अधिक दर्शाकर बुजुर्गों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियां लागू करके लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। अब गरीबों से राशन, बूढ़ों से बुढ़ापा पेंशन, विधवाओं का सहारा विधवा पेंशन, विकलांगों से उनकी महीने की आजीविका स्वरूप विकलांग पेंशन छीनकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने प्रदेश का हर वर्ग दुखी और परेशान है। इस मौके पर इनेलो पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, पूर्व वाइस चेयरमैन खेमचंद भारद्वाज, पैक्स चेयरमैन रामनिवास सैनी, प्रवीण अरोड़ा, नगर पार्षद बिजेंद्र दलाल, पार्षद मोहित राठी, पार्षद पति नरेंद्र राठी, पार्षद जितेंद्र राठी, अमित बरहाना, आशीष गोयल, मनीष अहलावत, अनिल मदान, ओमप्रकाश डोरा, सूरज सिंह, अजय कादियान, महिला हलकाध्यक्ष प्रो. सीमा प्रवीण दलाल, डॉ. रीछपाल, ईश्वर छिल्लर, अजय सोलंकी सहित अनेक इनेलो नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker