हरियाणा

कैथल: डेरे पर हुई लूट की जांच करेगी एसआईटी

डीएसपी विवेक चौधरी करेंगे अगुवाई

कैथल, 04 सितंबर। कैथल के गांव नौच के बाबा मस्तनाथ डेरे पर पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। डीएसपी विवेक चौधरी की अगुवाई में गठित एसआईटी में विभिन्न थानों के एसएचऍओ व सीआईए के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

रविवार को एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि सभी डेरों पर की गई लूटपाट की वारदात एक जैसी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात कोई गिरोह अंजाम दे रहा है। जिसे इन डेरों के बारे में पूरी जानकारी है। कैथल जिला में एक ही प्रकार की हुई पांच वारदातों को सुलझाने के लिए डीएसपी विवेक चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई है। जिसमें थानों के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी।

स्मरण रहे कि शनिवार की रात बदमाश गांव नोच के डेरे से साधुओं पर हमला कर एक लाख नगद और सोने के गहने ले गए थे। जिला में अब तक इस तरह की पांच वारदात हो चुकी हैं। इससे पहले गांव कठवाड़ में 29 मार्च को बदमाश गांव के डेरे से 85 हजार रुपये व आभूषण ले गए थे। 26 अप्रैल को गांव बाबा लदाना के बाबा राजपुरी के डेरे में महंत व सेवादार को बंधक बनाकर लुटेरे आठ लाख रुपये लूट कर ले गए थे।

इसी तरह सात मई को चीका कस्बा के गांव डंडौता में बदमाश धार्मिक डेरे से दो लाख रुपये के साथ चांदी के सिक्के व महंत की गले की चेन छीनकर फरार हो गए हैं। पिछले महीने 3 अगस्त को बदमाश गांव सौथा स्थित योगाश्रम कुटिया से रात के समय लाखों रुपए और गहने लूटकर ले गए थे। शनिवार रात को गांव नौच में हुई लूट की यह पांचवीं वारदात है। लूट के मामलों में सबसे अहम बात यह है कि बदमाश पुलिस की वर्दी में आते हैं और रात के 12 बजे के बाद गांव के दूरदराज इलाकों में बने डेरों में ही वारदात करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker