उत्तर प्रदेश

 मेले और उत्सव हमारी संस्कृति के आवश्यक अंग – आलोक आर्या

सुलतानपुर । केंद्रीय पूजा मंडल द्वारा गुरुवार को पुरस्कार वितरण कादीपुर कस्बे के एक मैरिज लाॅन में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री आलोक आर्या ने कहा कि मेले और उत्सव हमारी संस्कृति के आवश्यक अंग हैं। इनसे हमें प्रेरणा मिलती है और समाज का हर वर्ग आपस में जुड़ता है । मेले से मेल-मिलाप बढ़ता है। समारोह में 27 दुर्गा पूजा समिति , चार गणेश पूजा समिति व एक लक्ष्मी पूजा समिति को पूजा पुरस्कार प्रदान किया गया । साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले चार विशिष्ट नागरिक , 13 पत्रकार , आठ पुरस्कार निर्धारण समिति के सदस्य व दस भंडाराकर्ताओं समेत अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया ।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आनंद जायसवाल के संयोजकत्व में हुए समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व संचालन ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने किया । समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि आलोक आर्या, विशिष्ट अतिथि कोतवाल राघवेन्द्र प्रसाद रावत,भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व जिला मंत्री राजित राम को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर केंद्रीय पूजा मंडल के संरक्षक एडवोकेट रमाकांत बरनवाल , शासकीय अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव व सभासद बृजेश सिंह,अध्यक्ष ललित कसौधन, संयोजक प्रशांत यादव, व्यापार मंडल महामंत्री विनोद सोनी आदि उपस्थित रहे ।

इन्हें मिला सम्मान –

केंद्रीय पूजा मंडल के पुरस्कार निर्धारण समिति के संयोजक व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा मेले के दौरान खराब मौसम के कारण अनेक तरह की अव्यवस्था हो गई थी। इसलिए इस बार पूजा समितियों को किसी भी श्रेणी में प्रथम , द्वितीय, तृतीय पुरस्कार न देते हुए सबको एक समान पुरस्कार प्रदान किया गया है।

इसमें जय मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति शाहगंज रोड अध्यक्ष कल्लू अग्रहरि ,ओमशक्ति नवविराट पूजा समिति शाहगंज रोड अध्यक्ष गोलू कसौधन ,श्री अम्बे पूजा समिति चांदा रोड अध्यक्ष शिवम मोदनवाल ,राम जानकी पूजा समिति, दोस्तपुर रोड अध्यक्ष कुलदीप मोदनवाल ,श्री अम्बे पूजा समिति पुरानी बाजार प्रबंधक जितेन्द्र कसौधन ,श्री दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,श्री सोनी दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष गुड्डू सोनी ,जय मां आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति शाहगंज रोड अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह डब्बू ,नवदुर्गा पूजा समिति रानीपुर अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ,दुर्गा पूजा समिति दोस्तपुर रोड प्रबंधक बृजेश चौहान ,दुर्गा पूजा समिति ब्लाक दोस्तपुर रोड अध्यक्ष नंदलाल ,बड़ी महारानी पूजा समिति दोस्तपुर रोड अध्यक्ष अंशू कसौधन ,रामजाने दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष गौरव अग्रहरि ,मां अम्बे पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष आशीष उपाध्याय , श्री अखंड ज्योति मां अम्बे पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष सुरेश मोदनवाल रामू ,दुर्गा पूजा समिति सुलतानपुर रोड हरीश कुमार ,मां विंध्यवासिनी समिति सुलतानपुर रोड अध्यक्ष चिंटू अग्रहरि , जय मां जागृति पूजा समिति टेलीफोन एक्सचेंज अध्यक्ष अर्जुन अग्रहरि , जय मां अम्बे पूजा समिति शाहगंज रोड अध्यक्ष अभिषेक राज शर्मा , दुर्गा पूजा समिति शाहगंज रोड अध्यक्ष भोले बरनवाल , मां विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति शाहगंज रोड अध्यक्ष रवि मोदनवाल,जय अम्बे दुर्गा पूजा समिति चांदा रोड अध्यक्ष मनोज अग्रहरि व जय मां वैष्णो दुर्गा पूजा समिति चांदा रोड अध्यक्ष करमचंद को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बाल समितियों में मां अम्बे बाल दुर्गा पूजा समिति शाहगंज रोड अध्यक्ष अनमोल जायसवाल, श्री बाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष आदर्श सोनी,बाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष वेद मोदनवाल व बाल अम्बे पूजा समिति पुरानी बाजार अध्यक्ष आर्यन मोदनवाल को सम्मानित किया गया।

विशिष्ट नागरिक सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु , आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के.के.तिवारी व इंजीनियर राजेश सोनी को प्रदान किया गया । भंडाराकर्ता के रूप में हरि शंकर अग्रहरि ,बजरंगी मोदनवाल , विपिन चौरसिया , अशोक जायसवाल , सभासद उत्कर्ष मोदनवाल, सत्यनारायण सोनी, संदीप मोदनवाल, पंकज यादव, प्रदीप सोनी व आमिर खान सम्मानित किए गए। पत्रकार सम्मान राजेश मिश्र, केशव प्रसाद मिश्र , रमाकांत बरनवाल, घनश्याम मिश्र, विनोद कुमार श्रीवास्तव , सूर्य प्रकाश तिवारी, दिलीप मिश्र, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि , मनोज पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय, विजय गिरि,विनोद उपाध्याय व संतोष मिश्र को प्रदान किया गया । पुरस्कार निर्धारण समिति के सदस्य इंजीनियर एच.एन.शुक्ल , हरिशंकर गुप्त एडवोकेट, संतोष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, संतोष मिश्र एडवोकेट, सभासद सूर्यलाल गुप्त , प्रतिमा सिंह, अर्पिता सिंह व विश्वनाथ मिश्र सम्मानित किए गए। आगंतुकों का स्वागत आनंद जायसवाल व आभार ज्ञापन ललित कसौधन ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker