हरियाणा

राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अहम: राजीव जैन 

सोनीपत, 05 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का अहम योगदान है। जब यह देश और संविधान रहेगा, तब तक बाबा साहेब का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। उनकी त्याग, तपस्या और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। वे डॉ.बीआर अंबेडकर एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से ककरोई रोड में सविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे । इस मौके पर उन्होंने डॉ.बीआर अंबेडकर एजुकेशनल सोसायटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ भी दिलवाई । इस दौरान उन्होंने राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार की तरफ से संस्था को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की । साथ ही उन्होंने अपने निजी कोष से संस्था को 50 हजार रूपये भी प्रदान किये ।

         भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि बाबा साहेब ने उस समय की विषम व विकट परिस्थितियों से जूझते हुए देश से छुआछूत मिटाकर समानता लाने का काम किया। आज देश में सरकार, संगठन और संस्थाओं का गठन भी संविधान के नियमों के तहत ही होता है। शासन और प्रशासन भी संविधान के अनुरूप चलता है और संविधान से बाहर कोई नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांतों को सच्चे अर्थों में भाजपा ने ही आगे बढ़ाने का काम किया है। इसी के चलते सरकार अंत्योदय की भावना नीतियां लागू कर रही है, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। भारत का संविधान पूरी दुनिया में अनुपम है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी को समान रूप से वोट डालने का अधिकार दिया।

           राजीव जैन ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए शहर के विभिन्न वर्गों में दो दर्जन से ज्यादा सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया ताकि समाज के व्यक्ति एक साथ बैठकर कर अपना भाईचारा कायम रख सकें। उन्होंने डॉ.बीआर अंबेडकर एजुकेशनल सोसायटी के प्रधान सत्यवान भाटिया को बधाई दी जिन्होंने तीसरी बार प्रधान पद की शपथ ली। राजीव जैन ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को भी चाहिए की जो लोग पिछली समिति में कार्यरत थे उनको समिति में संरक्षक के तौर पर रखें और उनके अनुभव का फायदा उठाकर समिति को ओर आगे की तरफ ले जाने का प्रयास करें।

        कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि एन.आर फूले, मेहर सिंह चालिया, ओम प्रकाश उपस्थित रहे। इस मौके पर रामसिंह सिंघल, गोविंद राम कटारिया, जय सिंह भोरिया, जय भगवान बडगुजर, एडवोकेट इंद्रजित खोखर, करण सिंह राठी, सूरज भान, सुरेश कुमार भाटिया, करण सिंह पूनिया, रत्न सिंह भाटिया, सूरज मल चालिया, वेद प्रकाश रंगा, निर सिंह खोकर, नितिन कुमार, हेड मास्टर जगबीर सिंह, जसवंत सिंह और काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker