हरियाणा

 सोनीपत: किसान डिजिटल तकनीक अपनाएं कृषि उत्पादन को बढ़ाएं: सांसद कौशिक

सोनीपत, 02 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में रविवार को गन्नौर तहसील परिसर में एक ड्रोन निर्माता कंपनी के सौजन्य से किसान सम्मेलन का सांसद रमेश कौशिक ने शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर डिजिटल तकनीकी क्षेत्र में कार्य कर रही है। किसान डिजिटल तकनीक अपनाएं कृषि उत्पादन को बढ़ाएं।

सांसद ने कहा कि सैटेलाइट/ड्रोन इमेजरी का उपयोग फसल की उपज तथा फसल नुकसान का अधिक सटीक आंकलन करने के लिए किया जा रहा है। कृषि ड्रोन मैन्युअल प्रक्रियाओं को स्वचालित कर रहे हैं। कृषि ड्रोन जल्दी से एक खेत का विश्लेषण कर सकते हैं और यह निर्धारित कर सकते हैं कि फसल को कितने कीटनाशक की आवश्यकता हैं। किसानों को ड्रोन किस प्रकार स्प्रे करता है इसलिए लिए उन्हें डेमो भी दिखाया गया।

सांसद कौशिक ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किसान ड्रोन योजना की शुरूआत की है, किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा और कृषि क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों तथा किसान विज्ञान केन्द्रों को ये ड्रोन शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि हरियाणा में ड्रोन विधि की शुरूआत सबसे पहले गन्नौर से की जा रही है। किसान विविधिकरण को अपनाते हुए सब्जी, बागवानी, फूलों की खेती, मशरूम की खेती तथा मत्स्य पालन आदि को अपनाएं जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होगा। किसानों की आर्थिक सहायता के लिए बागवानी, मत्स्य पालन तथा फूलों की खेती के लिए किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है। नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी, एसडीएम सुरेन्द्र दून, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ. अनिल सहरावत, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल की वीसी समर सिंह, आंनद सिंह शरण आदि कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ तथा किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker