हरियाणा

जींद:विकास कार्यों में कोताही पर विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

जींद, 6 जनवरी। लोक निर्माण विश्राम गृह में शुक्रवार को शहर के विकास कार्यों को लेकर जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में देरी को लेकर लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस विकास कार्य की जो समय अवधि निर्धारित की गई है उसे उस समय अवधि में ही पूरा करवाया जाए।

बैठक में विधायक ने अपने तलख तेवर दिखाए और कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस बैठक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी, रेलवे विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला परिषद कार्यालय के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने नगर परिषद की धीमी कार्यप्रणाली पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाई जाए अन्यथा जिस भी अधिकारी की जवाबदेही बनती है, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदान की गई गलत सूचना से खफा विधायक ने नगर परिषद अधिकारियों की जमकर क्लास ली तथा निर्देश दिए कि दुरुस्त सूचना उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित की जाए और लंबित विकास परियोजनाओं को तीव्रता से पूरा किया जाए।

रिंग रोड की डीपीआर को लेकर विधायक ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को फटकार लगाई तथा एक सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए तथा जो एलाइनमेंट लोक निर्माण विभाग द्वारा रिंग रोड की तैयार की गई है, उसको विभागीय समन्वय के साथ एनएचएआई को दिया जाए ताकि डीपीआर तुरंत प्रभाव से तैयार की जाए पंचायत विभाग के एसीपीओ को निर्देश दिए गए कि हैबतपुर गांव की पंचायती जमीन का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर जन स्वास्थ्य विभाग को दिया जाए ताकि हैबतपुर गांव के महाग्राम योजना को अमल में लाया जा सके।

विधायक ने लोक निर्माण विभाग को आगामी एक सप्ताह में भिवानी रोड शुरू करने के निर्देश दिए तथा आगामी एक सप्ताह में रानी तालाब से देवीलाल चौक सड़क का टेंडर आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए 25 करोड़ के तहत बनने वाली तीन सड़कों की निविदाएं एक सप्ताह में आमंत्रित किए जाने के भी निर्देश दिए वही मनोहरपुर गांव में बनने वाली परचेज सेंटर का आगामी 10 दिन में समाधान किए जाने के निर्देश दिए। कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि कंडेला से शुगर मिल सड़क का निर्माण फरवरी माह में शुरू किया जाए वहीं दालमवाला से रायचंदवाला सड़क का निर्माण आगामी एक सप्ताह में शुरू किया जाए।

पिंडारा के पास जलभराव की समस्या तथा सड़क की बदतर हालत को लेकर विधायक ने बैठक के चलते पीडी नेशनल हाईवे अथॉरिटी से बात की तथा विभागीय समन्वय करवाने का काम किया जिसके चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी समस्या का समाधान करने का काम करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker