हरियाणा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत परिसर में 11 जुलाई को किया जाएगा प्रधानमंत्री राष्टï्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन

 सोनीपत, 07 जुलाई। उपायुक्त एवं जिला शिक्षुता एवं आत्मनिर्भर कमेटी के चेयरमैन ललित सिवाच ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार देशभर में प्रत्येक राज्य के एक तिहाई जिलों में प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को प्रधानमंत्री राष्टï्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में राजकीय जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 11 जुलाई को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 50 औद्योगिक इकाइयों  तथा लगभग एक हजार के ज्यादा प्रार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी औद्योगिक इकाईयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठïानों में शिक्षुता अधिनियम 1961 को प्रभावी तौर पर लागू करें तथा प्रधानमंत्री राष्टï्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेकर अपने प्रतिष्ठïानों में मेन पावर कमी को पूरा करने का लाभ उठाएं। शिक्षुता अधिनियम 1961 को लागू करने वाली औद्योगिक इकाईयों को सरकार द्वारा भी अनेक लाभ दिए जा रहें है।

जिला के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अप्रेंटिसशिप एंड प्लेसमेंट अधिकारी कैप्टन संजय श्योराण के नेतृत्व में जिले के सभी 12 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम औद्योगिक इकाइयों का सर्वे कर रही है। जो औद्योगिक संगठनों के प्रधानों तथा संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केंद्र तथा औद्योगिक संगठनों के प्रधानों के सहयोग से औद्योगिक इकाइयों में निजी तौर पर संपर्क करके अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करके अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाने में सहायता कर रही है। टीम के सदस्य  औद्योगिक इकाइयों को अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशनल स्कीम की अनिवार्यता और इससे होने वाले लाभ के बारे में भी औद्योगिक इकाइयों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। 

नोडल अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिन औद्योगिक इकाइयों में कर्मचारियों की संख्या 30 या इससे अधिक है उन सभी को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्टर्ड करके छात्रों को अप्रेंटिसशिप पर लगाना अनिवार्य होता है। औद्योगिक इकाई अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी व्यवसाय के आईटीआई पास छात्र को अपने प्रतिष्ठïान में एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप लगा सकती हैं। इसके लिए छात्र को अप्रेंटिस के दौरान 8050 रूपये टाइफाइड के रूप में देना होगा। जिसमें  से 1500 रुपए प्रति छात्र प्रति महीना सरकार द्वारा जिला सहायक शिक्षुता सलाहकार के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों  को वापस अदायगी कर दी जाती है। प्रतिष्ठïानों में लगाए गए  अप्रेंटिस के लिए ईएसआई और प्रोविडेंट फंड अनिवार्य नहीं होगा। 

इसके अलावा जो छात्र प्राइवेट प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिस कर रहे हैं उन सभी का 02 लाख तक का ग्रुप मेडिकल बीमा करवाना अनिवार्य है। अप्रेंटिस ट्रेनिंग पर किया गया खर्चा प्रतिष्ठïान के सीएसआर में भी कवर होता है। इस स्कीम से औद्योगिक इकाइयों को बहुत लाभ होगा। वे अपने प्रतिष्ठान में कम खर्च  पर एक स्किल्ड मैनपॉवर की कमी को पूरा कर सकते हैं । छात्रों को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान औद्योगिक इकाइयों में  ऑनजॉब ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा कौशल में निखार आएगा।  

नोडल अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि औद्योगिक इकाइयां जिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में 11 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले प्रधानमंत्री राष्टï्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने के लिए अपने आप को रजिस्टर्ड करके अपनी आवश्यकता अनुसार विभिन्न व्यवसाय में अप्रेंटिसशिप के लिए के सहायक जिला शिक्षुता सलाहकार को ईमेल tcpc.gitisnp@gmail के माध्यम से भेज सकते हैं।  ताकि मेले में उनके लिए एक स्टाल रिजर्व की जा सके और अप्रेंटिसशिप करने के इच्छुक मेले में आए संबंधित व्यवसाय के प्रार्थियों का साक्षात्कार करवा कर औद्योगिक इकाइयों की अप्रेंटिसशिप की मांग को पूरा किया जाए।  औद्योगिक इकाइयों के लिए अपनी मेन पावर को पूरा करने का तथा बेरोजगार छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर है।  

नोडल अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त ललित सिवाच के मागदर्शन व औद्योगिक इकाईयों के सहयोग से सोनीपत जिला पहले भी छात्रों की अप्रेंटिसशिप लगवाने में प्रदेश भर में प्रथम रहा है तथा आगे भी इस परंपरा को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा। 11 जुलाई को होने वाले अप्रेंटिसशिप मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर apprenticeship Mela-Registration-Establishment Registration पर जाकर फॉर्म को पूरा करें और सबमिट करें। इसके बाद ईमेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करते ही आपका प्रतिष्ठïान शिक्षुता मेले के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आप आईटीआई सोनीपत या अपने नजदीक किसी भी राजकीय आईटीआई के अपरेंटिसशिप और प्लेसमेंट सेल  के साथ-साथ इन नंबरों 9416972010, 9812155204, 9416723495, 9416015509 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker