उत्तर प्रदेश

 मेनका गांधी ने 87 करोड़ लागत की 107 किलोमीटर लम्बी सड़कों की दी सौगात

सुलतानपुर, 17 अक्टूबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 87 करोड़ लागत से बनने वाली 107 किलोमीटर लम्बी 16 सड़कों की सौगात जनपदवासियों को दी है। जिसमें 9 सड़कें पीएमजीएसवाई व 7 सड़कें आरईएस विभाग द्वारा बनाई जाएगी।

सांसद ने टांडा-बांदा रोड पर सेमरी के पास बने टोल टैक्स वसूली पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-128 के कटका बाजार से अकबरपुर तक का भाग अत्यन्त गड्ढा युक्त व क्षतिग्रस्त हो गया है। खराब सड़क के बावजूद टोल वसूला जा रहा है, यह बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 16 अक्टूबर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

सांसद ने शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर को सुंदर हरा-भरा व स्मार्ट बनाना मेरी प्राथमिकताओं में हैं। इसके अलावा मेरी नजर तीन-चार चीजों पर और है। पहला शहर की सड़कों के चौड़ीकरण का काम 1 दिसम्बर तक पूरा हो, दूसरा कोतवाली के पीछे ठेले वालों के लिए बन रही मंडी में दुकान बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू हो, तीसरा बस अड्डे को बाहर स्थापित कर वहां पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और चौथा निषाद मंडी का निर्माण भी तत्काल शुरू हो।

मीडिया से मुखातिब सांसद श्रीमती गांधी ने दिल्ली में सुल्तानपुर के 10 किसानों के चयन पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। कहा कि दस किसान क्या यहां तो इतने काबिल किसान हैं छोटे-छोटे बीघों से सोना उगाते हैं। वहीं उन्होंने इब्राहिमपुर मामले पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके पहले सांसद ने शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। इसके बाद आरएसएस के जिला कार्यवाह डॉ पवनेश मिश्रा और भाजपा नेता अखिलेश जायसवाल के पिता के निधन पर उनके आवास पर जाकर परिजनों से मिली, शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढ़स बंधाया।

पूर्व मंत्री व शहर विधायक विनोद सिंह ने सांसद मेनका गांधी की सराहना की और कहा जिले का कायाकल्प करने में आप कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सांसद श्रीमती गांधी की विकास कार्यों में रुचि सुल्तानपुर की तरक्की में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में सेमरी बाजार के पूर्व केवटाही ग्राम में बने टोल द्वार पर तत्काल प्रभाव से टोल टैक्स की वसूली बंद करने और टूटी सड़कों के निर्माण करने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद के साथ शहर विधायक विनोद सिंह व इसौली विधायक ताहिर खान मौजूद रहे। सांसद के साथ प्रमुख रूप से प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, शशिकांत पांडे, भाजपा नेत्री बबीता तिवारी, प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह, श्याम बहादुर पांडे, समाजसेवी राजेश पांडे, भाजपा नेता संदीप प्रताप सिंह, जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी, इन्द्रदेव मिश्रा, शिवमूर्ति पांडे, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker