राष्ट्रीय

(यमुनोत्री बस हादसा) मां ने बेटे का पूछा तो मैंने झूठ कहा- वो ठीक है, ये पीड़ादायक क्षण थेः सीएम शिवराज

भोपाल, 6 जून । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार शाम को मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। बस में चालक-परिचालक के अलावा मप्र के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। मृतकों में मध्य प्रदेश के 25 यात्री और बस का परिचालक शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात में ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर घटनास्थल का जायजा भी लिया।

सोमवार को उत्तराखंड से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हादसे में घायल राजकुंवर बाई का बेटा नहीं रहा। वह बेटे के बारे में पूछ रही थी। मैंने उन्हें दिलासा दिलाने के लिए झूठ बोला कि आप अपनी चिंता करो, वो ठीक है। वो जिंदगी के बड़े पीड़ादायी क्षण थे। उन्होंने कहा कि 9 जोड़े इस दुर्घटना में नहीं रहे। एक जोड़ा बचा है। घायलों को चोटें बहुत हैं, लेकिन हालत ठीक है।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि तीर्थ यात्री दो बसों में थे। जो बस आगे जा रही थी, वो खाई में गिर गई। हजार फीट गहरी खाई से लोगों को निकाल कर लाना आसान काम नहीं था। बस ने कई पलटियां खाईं, कोई कहीं गिरा था, तो कहीं पड़ा था। शव बिखरे पड़े थे। बस पहले खाई में गिरी और पलटी खाते हुए पेड़ से टकराकर इसके दो टुकड़े हो गए थे। एक पार्थिव शरीर का हाथ तो बहुत दूर जाकर मिला। प्रधानमंत्री को हादसे की खबर मिली तो उन्होंने तत्काल राहत राशि की व्यवस्था की।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मध्य प्रदेश के 25 तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर उत्तरकाशी से देहरादून एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विमानों से खजुराहो एयरपोर्ट भेज दिया गया है। खजुराहो से पन्ना जिले के गांवों में एम्बुलेंस से पहुंचाया जाएगा। खजुराहो सांसद और मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी देहरादून में हैं। दोनों तीर्थ यात्रियों की पार्थिव देह लेकर खजुराहो आ रहे हैं।

मम्मी-पापा से बात नहीं करवा रहेः कृष्णा सिंह

हादसे में घायल पन्ना के उदय सिंह और उनकी पत्नी अक्खी राजा का इलाज देहरादून में चल रहा है। उनके बेटे कृष्णा सिंह ने बताया कि मम्मी-पापा से बात नहीं कराई जा रही है। हमने देहरादून जाने का कहा तो कलेक्टर बोले- यहीं रहो। उनका इलाज चल रहा है। मम्मी-पापा और चाचा से एक दिन पहले बात हुई थी। चाचा के नहीं रहने की खबर सुबह 6 बजे मिली। मम्मी-पापा से बात हो जाती तो सुकून मिल जाता।

मौत से डेढ़ घंटे पहले बेटी से कहा- टूर अच्छा है

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में जो बस हादसे का शिकार हुई, उसमें पन्ना जिले के रहने वाले बांके बिहारी कट्या और उनके परिवार के 4 लोग सवार थे। बांके बिहारी की पत्नी रामसखी ने रविवार शाम 5 से 6 बजे के बीच पन्ना में रह रही बेटी रंजना से मोबाइल पर कहा था-टूर अच्छा है। तब बस ऋषिकेश से यमुनोत्री के रास्ते पर थी। इसी दौरान बांके बिहारी ने भी अपने दामाद द्वारका प्रसाद पांडे से बात की थी। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद टीवी पर बस के खाई में गिरने की खबर आ गई। हादसे के बाद से परिजनों का किसी से संपर्क नहीं हो पाया।

बांके बिहारी के दामाद द्वारका प्रसाद पांडे ने बताया कि 20 मई को 28 श्रद्धालुओं का दल तीर्थ यात्रा के लिए पन्ना से रवाना हुआ था। बांके बिहारी और रामसखी के साथ उनके रिश्तेदार मेनका और सरोज भी इस दल में शामिल थे। तीर्थ यात्रियों की टिकिट बुकिंग का काम पन्ना के किसी खरे सरनेम वाले ट्रैवल एजेंट ने किया था। इसी एजेंट ने तीर्थ यात्रियों के लिए पन्ना से ऋषिकेश तक के लिए प्राइवेट बस बुक की थी। पन्ना के 28 तीर्थ यात्रियों ने ऋषिकेश से चार धाम (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ) का सफर शुरू किया था। इन यात्रियों की चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बस में 28 तीर्थयात्रियों के टिकिट बुक हुए थे। तय शेड्यूल के अनुसार 5 जून रविवार को सभी 28 तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा शुरू की थी। लेकिन, सफर के पहले पड़ाव यमुनोत्री से करीब 70 किलोमीटर पहले श्रद्धालुओं की बस उत्तरकाशी जिले के डामटा क्षेत्र में खाई में गिर गई।

खाई में गिरी चौहान ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर हीरा सिंह ने चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से निकली दूसरी बस के कंडक्टर दीवान सिंह से फोन पर शाम 5.30 से 6 बजे के बीच बात की थी। तब कहा था-खाना साथ खाएंगे। दूसरे बस के कंडक्टर ने हीरा को खाने में दाल, भाजी बनाने की बात कही थी। इसके बाद फोन काट दिया था। इसके करीब एक से डेढ़ घंटे बाद यह हादसा हो गया। हादसे की एक वजह ड्राइवर की नींद पूरी न होना बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्राइवर दो रातों से सोया नहीं था। यह बात कितनी सच है, यह जांच का मामला है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ड्राइवर के अनुसार, स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ, लेकिन फिर भी हमने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। चारधाम यात्रा में लोगों का आना-जाना सुरक्षित हो, इसके लिए हम लगातार रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे हैं।

बस हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थ यात्रियों के शव एयरफोर्स के विमान से खजुराहो पहुंचने वाले हैं। यहां से शव वाहनों से पन्ना जिले में पहुंचाएं जाएंगे। शवों को अपने जिले पहुंचाने के लिए प्रशासन ने शव वाहनों की व्यवस्था की है। शव वाहन खजुराहो एयरपोर्ट के बाहर कतार में खड़े हैं। वहीं मृतकों के परिजन भी सुबह से ही खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker