एलिवेटिड पुल का पलवल की जनता को मिला तोहफा

पलवल

रामनवमीं के अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के विधायक दीपक मंगला ने रविवार को पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नवनिर्मित एलिवेटिड पुल का विधिवत हवन यज्ञ करके, रीबन काटकर व नारियल तोडक़र उद्घाटन किया। पलवल शहर को ट्रैफिक जाम मुक्त करने का जिला के लोगों का सपना साकार हो गया। इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पलवल शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऐलिवेटिड पुल की सौगात देने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस ऐलिवेटिड पुल के निर्माण के लिए पलवल के विधायक दीपक मंगला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष मांग रखी थी कि पलवल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन जाम की समस्या रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए एक ऐलिवेटिड पुल का निर्माण करवाना ठीक रहेगा, ताकि लोगों को सहुलियत हो सके।

इस पर केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेते हुए विधायक दीपक मंगला के आग्रह पर एलिवेटिड पुल की मांग को सहज स्वीकर कर पुल बनाने की अपनी सहमति प्रदान की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज इस पुल के शुरू होने में क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला की दूरगामी सोच व उनके अथक प्रयासों के कारण पलवल की जनता को रामनवमीं के दिन बडी सौगात मिली है।

उन्होंने बताया कि जिला पलवल में 3.25 किलोमीटर लंबे बने निवनिर्मित एलिवेटिड फ्लाई ओवर को 215 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कर जनता को समर्पित किया गया है। इससे लंबे समय तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस फोर लेन ऐलिवेटिड पुल के नीचे 10 लेन सडक़ भी शुरू की गई है। यह पुल सेक्टर-2 के समीप पप्पन प्लाजा से शुरू होकर ताऊ देवी लाल पार्क के समक्ष तक बनाया गया है। इसके बनने से पलवल के अलावलपुर चौक, बस अड्डा, किठवाडी चौक, रसूलपुर चौक, आगरा चौक के जाम को निश्चित रूप से निजात मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, बलदेव अलावलपुर, हरेंद्रपाल राणा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker