खेल

 युवराज सिंह आज मना रहे अपना 41वां जन्मदिन, भारतीय क्रिकेट जगत ने दी बधाई

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट जगत ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, “ईश्वर आपको बहुतायत से आशीर्वाद दे।”

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “402 अंतरराष्ट्रीय मैच, 11778 अंतरराष्ट्रीय रन, 17 शतक, 148 विकेट। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑल-राउंडर, आईसीसी टी-20 और एकदिनी विश्व कप विजेता युवराज सिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे बड़े भाई युवराज सिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, उन सभी मजेदार यादों को जो हमने मैदान पर और बाहर एक साथ साझा किया है, उसके लिए धन्यवाद। भगवान आपको ढेर सारी खुशियां दें और सफलता दे। ढेर सारा प्यार युवी पा। आपका दिन मंगलमय हो!”

युवराज के पूर्व साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, “भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद वाले क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं!”

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर पर लिखा, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं पा जी। हमेशा ढेर सारा प्यार।”

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने ट्वीट किया, “मैदान के अंदर और बाहर एक फाइटर युवराज, आपकी यात्रा बहुतों के लिए प्रेरणा है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आपका आने वाला साल शानदार हो।”

पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ट्वीट किया, “अंडर-19 विश्व कप विजेता और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, टी-20 विश्वकप विजेता, एकदिनी विश्व कप विजेता और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक, 2 बार आईपीएल विजेता और कैंसर के खिलाफ लड़ाई जीतने वाले युवराज सिंह को जन्मदिन मुबारक हो।”

बता दें कि 2011 में भारत की विश्व कप जीत में युवराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 300 से अधिक रन बनाने वाले और एक ही विश्व कप में 15 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बने। उन्होंने 2011 विश्व कप में चार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते, 362 रन बनाए और 15 विकेट भी लिए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

युवराज ने 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 304 एकदिवसीय मैचों में, 36.55 के प्रभावशाली औसत से 8,701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 33.9 की औसत और 58.0 की स्ट्राइक रेट से 1900 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। 169 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

युवराज ने भारत के लिए 58 टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 की औसत और 136.4 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं, नाबाद 77 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker