हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाल देखभाल केंद्रों के बच्चों को भेजा दिवाली का शुभ संदेश

राई (सोनीपत), 25 अक्तूबर।  बाल देखभाल केंद्रों में रह रहे जरूरतमंद बच्चों को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीपावली के मौके पर शुभ संदेश भेजते हुए बच्चों के कल्याण की कामना की। उपायुक्त ललित सिवाच ने 23 अक्तूबर रविवार को सभी बच्चों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित शुभ संदेश की प्रतियां प्रदान करते हुए मिठाई-फल-स्टेशनरी और कपड़ों का भी वितरण किया।
अब की बार की दिवाली बाल ग्राम राई और एटलस रोड स्थित किशोर विकास सदन के बच्चों के लिए खास रही, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शुभ संदेश  ने उनके लिए अविस्मरणीय बना दिया। सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच स्वयं ही बच्चों को मुख्यमंत्री के शुभ संदेश के साथ दिवाली की शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने बच्चों से सीधी भेंट करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा और दिवाली पर्व की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए अपने हाथों से सभी बच्चों को फल-मिठाई का वितरण किया।
उपायुक्त सिवाच ने कहा कि दीपों का यह पर्व बच्चों के जीवन का रोशन करेगा। उन्होंने बच्चों के  उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि वे सभी बच्चों के माता-पिता के रूप में हर फर्ज का निर्वहन करेंगे। इसलिए बच्चे अपनी हर बात उनके साथ साझा करें और अपनी मांग उनके समक्ष रखें। बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। बाल देखभाल केंद्र के हर बच्चे की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। हम अभिभावक के रूप में अपने सभी बच्चों का पूरा ध्यान रखते हुए उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया से उच्चतर शिक्षा ग्रहण करें ताकि  उनके स्वर्णिम भविष्य का निर्माण हो सके। शिक्षा के बल पर ही विकास पथ पर अग्रसर हुआ जा सकता है।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, प्रोजैक्ट ऑफिसर राहुल शर्मा तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) ममता शर्मा ने भी बाल ग्राम की बालिकाओं को दिवाली की बधाई दी। इस दौरान बाल ग्राम की नन्हीं-मुन्नी बेटियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां देते हुए दिवाली उत्सव मनाया। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक) आरती, सोशल वर्कर कविता शर्मा, रविता, काउंसलर गीता, नेहा तथा सभी हाउस मदर्स सहित असिस्टेंट संजीव तथा लिपिक जगदीश आदि मौजूद थे।
किशोर विकास सदन के बच्चों की दिवाली को बनाया खास:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शुभ संदेश ने किशोर विकास सदन के बच्चों की दिवाली को खास बना दिया। उपायुक्त ललित सिवाच के निर्देशन में प्रोजैक्ट ऑफिसर राहुल शर्मा तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) ममता शर्मा, संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक) आरती, सोशल वर्कर कविता शर्मा, रविता, असिस्टेंट संजीव तथा जगदीश ने सदन में जाकर सभी बच्चों को मुख्यमंत्री का शुभ संदेश पे्रषित किया। साथ ही सभी बच्चों को मिठाई और फलों का वितरण भी किया। डीसीपीओ ममता शर्मा व प्रोजैक्ट ऑफिसर राहुल शर्मा ने सदन के बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए उनके बेहतरीन भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker