हरियाणा

भारत की दुनिया में बढ़ रही लोकप्रियता पाकिस्तान को नहीं पच रही: सतपाल राठी

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टों द्वारा हदें पार कर प्रधानमंत्री पर जो अपमानजक टिप्पणी की हैं उससे भारत के लोगों में पाकिस्तान के प्रति गहरा आक्रोश है। पाकिस्तान विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई निजी टिप्पणी बेहद निंदनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता व विश्व में भारत की विशेष पहचान होने से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बौखलाये हुए हैं। उनकी हमारे देश के प्रधानमंत्री के प्रति की गई निजी टिप्पणी इसी बौखलाहट का परिणाम है। यह कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल राठी का।
    दिल्ली-रोहतक रोड स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में सतपाल राठी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की दुनिया में बढ़ती लोकप्रियता पच नहीं रही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कई दशकों से आतंकवाद व आतंकवादी संगठनों को शरण देता रहा है और उन्हें प्रोत्साहित करता रहा है। भारत की साख न केवल देश बल्कि विदेशों में भी है। इसी के चलते पाकिस्तान के विदेश मंत्री बौखलाहट में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। उनकी इस निंदनीय टिप्पणी से देश के लोगों में भारी आक्रोश है। सतपाल राठी ने कहा कि कहा कि देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व है। वह देश को समृद्ध, संपन्न एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं। भाजपा नेता सतपाल राठी ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की टिप्पणी से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री की इस तरह की सोच से साबित होता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले वे अपने देश को ठीक से संभाले। बिलावल जरदारी भुट्टो के इस शर्मनाक बयान ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी सुधरने वाला नहीं है। उनके देश में भूखमरी है, लेकिन वे भारत पर कटाक्ष कर देश की जनता का विरोध नजरअंदाज कर रहे हैं। वहां की जनता लगातार विद्रोह कर रही है। भाजपा नेता सतपाल राठी ने कहा कि पाकिस्तान को कारगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक कभी नहीं भूलनी चाहिए। पाकिस्तान को हर बार मुंह की खाना पड़ी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता है कि जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है। इससे साबित होता है कि दुनिया भारत को कितनी गंभीरता से ले रही है। अब भारत किसी की सुनने को नहीं, बल्कि अपनी बात को प्रमुखता से रखकर उसे अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम हो चुका है। दुनिया के देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भारत की साख बढ़ाई है वह देश के इतिहास में दर्ज है। पूरे देश में पाकिस्तान के इस शर्मनाक बयान की लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker