उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बन रहा श्रेष्ठ भारत : सदर सांसद

देवरिया ,29 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सेवा कार्य किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण केन्द्रों तक लोगों को ले जाकर कोविड टीका लगवाया और टीकाकरण केन्द्र पर हेल्प डेस्क लगाया और आने वाले लोगों को जलपान करा उनको टीका लगवाया।

इसी के तहत सदर सांसद और सदर विधायक ने जिला महिला चिकित्सालय पर हो रहे टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे कर्मचारियों से टीकाकरण की जानकारी ली तथा लोगों को टीका लगवाया।

इस दौरान सदर सांसद डाॅ.रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण का कार्य ऐतिहासिक रूप से हुआ है। 200 करोड़ से अधिक का मुफ्त में टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है तथा बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। जिस तत्परता से कोरोना जैसी महामारी का टीकाकरण प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में हुआ,अगर कांग्रेस की सरकार होती तो यह सम्भव नहीं था।जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी गांव,गरीब,किसान,शोषित,वंचित सबके लिए काम कर रहे हैं,उससे एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अवधारणा मजबूत हुई है। गरीबों को मुफ्त शिक्षा,मुफ्त इलाज,मुफ्त,राशन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पं. दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सपने को साकार कर रहे हैं।

सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान कोविड टीकाकरण अभियान चलाकर,उसे मूर्त रूप तक पहुंचाने का काम केवल प्रधानमंत्री मोदी जैसा दृढ़ निश्चयी व्यक्ति ही कर सकता हैं।देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी की नजर में खास हैं,इसलिए प्रधानमंत्री ने न केवल सबका मुफ्त टीकाकरण कराया बल्कि इस अभियान की रोज-रोज निगरानी वह स्वयं करते रहे।

इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय, अश्वनी मणि बजरंगी,अम्बिकेश पाण्डेय,गोविन्द मणि,तेजबहादुर पाल,मारकंडेय गिरी,राजन सोनकर,दिनेश गुप्ता,विजय पटेल,अनिल गुप्ता,वीरेंद्र सिंह,मकसूदन वर्मा,दीपक वर्मा,आकाश मिश्रा,रूपम पाण्डेय,रवि पाण्डेय,अतुल पासवान,अखिलेश मिश्र,श्याम सुंदर कन्नौजिया,शुभम मणि त्रिपाठी,राहुल शास्त्री,संजय सिंह,गोल्डेन पाण्डेय,डॉ.राधेश्याम शुक्ला,डा.प्रवीण निखर,गुंजन शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker