हरियाणा

नामांकन के अंतिम दिन जिला में पंचायत समिति के लिए 384 उम्मीदवारों ने किया अपना नामांकन दाखिल-जिला निर्वाचन अधिकारी सिवाच

सोनीपत, 29 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) ललित सिवाच ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 384 उम्मीदवारों ने पंचायत समिति के लिए अपना नामांकन दाखिल करवाया, जिनमें 241 पुरूष तथा 143 महिला उम्मीदवार शामिल थी। इसके अलावा जिला में सरंपच पद के लिए 995 तथा पंच पद के लिए 3314 उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन जमा करवाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) ने बताया कि सोनीपत ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए 45, सरंपद पद के लिए 145 तथा पंच पद के लिए 390 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। इसके अलावा गन्नौर ब्लॉक में 53 उम्मीदवारों ने पंचायत समिति, 185 उम्मीदवारों ने सरपंच तथा 583 उम्मीदवारों ने पंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करवाया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) मुरथल ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए 53, सरपंच पद के लिए 138 उम्मीदवारों तथा पंच पद के लिए 540 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल करवाया। राई ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए 51, सरपंच के लिए 123 तथा पंच पद के लिए 473 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज करवाया। वहीं खरखौदा ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए 43, सरपंच पद के लिए 137 तथा पंच पद के लिए 378 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) सिवाच ने बताया कि गोहाना ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए 47, सरपंच पद के लिए 113 तथा पंच पद के लिए 392 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। मुण्डलाना ब्लॉक में पंचायत समिति के लिए 56, सरपंच पद के लिए 103 तथा पंच पद के लिए 372 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। साथ ही कथूरा ब्लॉक में  पंचायत समिति के लिए 36, सरपंच पद के लिए 51 तथा पंच पद के लिए 186 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। 

जिला में पंचायत समिति चुनाव के लिए 849 उम्मीदवारों ने किया अपना नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) ललित सिवाच ने बताया कि जिला में पंचायत समिति चुनाव पद के लिए कुल 849 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा सरंपच पद के लिए 2160 तथा पंच पद के लिए 5291 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker