उत्तर प्रदेश

एयरपोर्ट की तरह चमकेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

गाजियाबाद 27 नवम्बर । दिल्ली से सटा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यह रेलवे स्टेशन लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट की तरह चमकेगा। रविवार को रेल मंत्रालय के माध्यम से उसका पहला रूप सामने आया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने रविवार की एक प्रेस में दिए बयान में बताया कि रेलवे ने गाजियाबाद के नए स्टेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। रेलवे स्टेशन टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह तीन मंजिला नई इमारत वाला रेलवे स्टेशन बेहद आधुनिक और सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। गाजियाबाद जंक्शन से 200 ट्रेन ठहरकर चलती हैं यहां से यात्री कई राज्यों में अपनी यात्रा के लिए निकलते हैं। अब जब यह नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो कई तरह की आधुनिक सुविधाओं का यात्रियों को लाभ होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा है कि जनता के समक्ष जो उन्होंने वादा किया था उसे उन्होंने पूरा कर दिया है हालांकि इसमें उन्हें काफी प्रयास करने पड़े।

-ये होंगी मुख्य सुविधाएं

– आधुनिक मल्टीलेवल वाहन पार्किंग बनेगी, यात्रियों के बैठने के लिए बड़ा वेटिंग एरिया होगा।

-स्टील की बेंच लगेंगी, प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़िया बनेंगी।

-रैंप वाला फुटओवर ब्रिज बनेगा। और डोरमेट्री और रेस्टरूम होंगे।

-वीआईपी लॉज बनेगा, एफओबी पर लिफ्ट का प्रावधान होगा

-ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगेंगी, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड होंगे।

-आरओ का शुद्ध पानी और साफ सुथरे शौचालय होंगे।

-सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, ओला, उबर सेवा की सुविधा होगी।

-इलेक्ट्रिक बस का परिसर मैं स्टॉपेज होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker