राष्ट्रीय

पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब में विश्वास मत के आदेश पर जारी हलचल को प्रमुखता

नई दिल्ली, 20 दिसंबर। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने पंजाब के गवर्नर के पास विपक्षी दलों के जरिए जमा कराए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री से कल विश्वास मत प्राप्त किए जाने का आदेश दिए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और अन्य घटक दलों ने आपस में सलाह कर के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है।

इस पर पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की प्रतिक्रिया को भी अखबारों ने महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब असेंबली को बचाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जद्दोजहद जारी रहेगी। अखबारों ने वित्त मंत्री इसहाक डार के जरिए राष्ट्रपति से मुलाकात किए जाने की खबरें भी दी हैं। मुलाकात के दौरान पंजाब प्रांत की राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई है। राष्ट्रपति ने कहा है कि पंजाब में व्याप्त राजनीतिक अस्थिरता का हल संवैधानिक तौर पर किया जाना चाहिए।

अखबारों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के अध्यक्ष चौधरी शुजाअत का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव जल्द होते नजर नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री परवेज इलाही 4-5 महीना निकाल सकते हैं।

अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऊर्जा के क्षेत्र में कर्ज को कम किया जाना चाहिए। बिजली गैस उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। अखबारों ने उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की गाड़ी पर आत्मघाती हमला होने की खबर देते हुए बताया है कि इसमें 2 लोग मारे गए हैं और 4 लोग जख्मी हुए हैं।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुस्लिम लीग की पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा से संबंधित अपनी पॉलिसी है लेकिन हम इलेक्शन मिलकर लड़ेंगे। बाजवा से संबंधित बयान के बाद परवेज इलाही एक घंटा मेरे साथ रहे मगर कोई शिकवा ना किया। हो सकता है कि बाजवा से संबंधित परवेज इलाही का अनुभव अच्छा हो।

अखबारों ने भारत से 96 हिंदू यात्रियों के आज से 25 दिसंबर तक चकवाल में श्री कटासराज मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने ब्रिटेन में क्रिसमस से पहले ट्रांसपोर्ट की हड़ताल होने की खबरें देते हुए बताया है कि ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। अखबारों ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष का एक बयान छापा है, जिसमें कहा गया है कि 2030 तक बहुत ही ज्यादा गरीबी को खत्म करने का टारगेट पूरा नहीं हो सकेगा।

अखबारों ने बैंकॉक में समुद्री तूफान के चपेट में आकर पानी के जहाज के डूबने की खबर दी है। जहाज में सवार 31 लोग लापता हो गए हैं। अखबारों में कनाडा में एक रिहायशी इमारत में फायरिंग से 5 लोगों के मारे जाने की खबरें भी छपी हैं। इस घटना में पुलिस की फायरिंग से हमलावर भी मारा गया है। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा जिला बारामुला में घर-घर तलाशी अभियान की कार्रवाई के दौरान एक कश्मीरी युवक को गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए जाने की खबर दी है। अखबार ने हुर्रियत कान्फ्रेंस का एक बयान छापा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय संगठनों से कश्मीरी कैदियों की दयनीय स्थिति का नोटिस लेने की मांग की गई है। अखबार ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत सरकार कश्मीर में दरगाहों का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। उनका कहना है कि बीजेपी कश्मीरी पंडितों को कुर्बानी का बकरा बना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker