हरियाणा

सैनिक स्कूल रेवाड़ी में दाखिले के लिए 30 नवंबर तक आवेदन

 सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़, 28 नवंबर। भारतीय सैनिक स्कूल रेवाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 30 नवंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट एईएसएसईई डॉटएनटीएडॉट एनआईसीडॉटएसीडॉटइन पर किया जा सकता है। सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रवक्ता  ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-2024 हेतु 8 जनवरी, 2023 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजित की जाएगी।
प्रवक्ता ने  बताया कि कक्षा  छठी   में प्रवेश हेतु लडक़े व लड़कियों की जन्मतिथि एक अप्रैल,2011 से 31 मार्च, 2013 के बीच तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्र की जन्मतिथि एक अप्रैल 2008 से 31 मार्च, 2010 के बीच होनी चाहिए। अनुमानित रिक्त स्थान कक्षा छठी के लिए लड़कों की 90 सीटें व लड़कियों की 10 सीटें तथा कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए लड़कों की 40 सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें कभी भी घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
प्रवक्ता ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगी। इसमें मेडिकल फिटनेस भी जरूरी होगा। इसमें कुल सीटों का 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग जो कि नॉन क्रीमीलेयर में है, के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। शेष बची हुई 25 प्रतिशत सीट रक्षा कर्मियों, जिसमें सेवानिवृत कर्मी भी शामिल है, के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी।
उन्होंने बताया कि कुल सीटों में 67 प्रतिशत हरियाणा राज्य के बच्चों के लिए व 33 प्रतिशत अन्य राज्यों के बच्चों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 8 जनवरी,2022 को ओएमआर सीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली रूप में होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, रक्षा कर्मी व भूतपूर्व रक्षा कर्मी वर्ग के लिए 650 रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker