हरियाणा

 सोनीपत : मुख्यमंत्री ने जिले में 22.56 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

सोनीपत, 6 जनवरी । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअली कई जिलों में कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें सोनीपत की साढ़े बाइस करोड़ रुपये से अधिक की पांच परियोजनाएं का मुख्यमंत्री ने वर्चअली और स्थानीय स्तर पर विधायक मोहनलाल बड़ौली व विधायक निर्मल चौधरी ने संयुक्त रूप से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

शुक्रवार को लघु सचिवालय सोनीपत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व राई के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री बड़ौली ने कहा कि सोनीपत को लगभग 22 करोड़, 56 लाख, 27 हजार रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं। इससे सोनीपत के विकास को विशेष बल मिलेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सोनीपत के विकास को नये आयाम दिए हैं। हर क्षेत्र और हर वर्ग का ध्यान रखा, बेहतर नीतियां लागू की गई हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सच्चे जनहितैषी हैं, जिन्हें जरूरतमंद लोगों की विशेष रूप से चिंता रहती है। चिरायु योजना इसका स्पष्ट उदाहरण है।

इस मौके पर उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनमानस की सुनवाई करता है। बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने सार्थक प्रयास किये जाते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशभर की करीब दो हजार करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इनमें जिले की दो विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

सोनीपत को मिलीं यह विकास परियोजनाएं

इस कार्यक्रम में खरखौदा में 13 करोड़, 84 लाख, 47 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित एसडीओ सिविल कॉम्पलेक्स तथा एक करोड़, 18 लाख, 91 हजार रुपये की लागत से बनाये गये राजस्व अधिकारियों के आवासों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा एचएसवीपी विभाग के एक करोड़, 14 लाख, 83 हजार की रैनीवेल परियोजना व धुराना में 29 लाख, 24 हजार रुपये की लागत के राजकीय पशु अस्पताल की बिल्डिंग और छह करोड़, आठ लाख, 82 हजार रुपये की लागत से पुरखास से सिटावली तक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।

इस मौके पर राजेंद्र कौशिक, एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश डाॅ. अनमोल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन पंकज गौड़, एक्सईएन कुलबीर फोगाट आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker