बिहार

गोलीकांड को जातीय एवं धार्मिक रंग देना मुख्यमंत्री के मानसिकता का प्रतीक : अभाविप

बेगूसराय, 15 सितम्बर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बेगूसराय में हुए गोलीकांड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जातीय एवं धार्मिक रंग देने का आरोप लगाया है। गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दो दिन पूर्व बछवाड़ा से लेकर चकिया के बीच 11 लोगों को सरेआम गोली मारने की घटना में अपराधियों को गिरफ्तार करने के बदले पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है।

पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि पूरा बेगूसराय जिला अपराध की गोद में बैठ गया है एवं पुलिस प्रशासन सामान्य लोगों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है। इससे साफ जाहिर है कि बिहार सरकार फिर से बिहार में उस दौर की वापसी कर रही है, जहां लोगों को अंधेरे में निकलने में डर लगता था, शाम होते ही घरों के दरवाजे एवं बाजार बंद हो जाया करते थे।

जिला संयोजक सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि इस प्रकार की घटना अपने क्षेत्र के इतिहास में पहली बार घटी है। घटना के पूर्व एवं घटना के समय पुलिस तत्परता दिखाती तो अपराधी पकड़े जाते, लेकिन अपराधियों के भाग जाने के बाद स्थानीय पुलिस अंधेरे में तीर चलाती है l जिले में पुलिस प्रशासन की नाकामयाबी के कारण अपराधियों के मनोबल में बढ़ोतरी हुई है, जिसका खामियाजा शांतिप्रिय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं जिला एसएफडी प्रमुख अंशु कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार सरकार में बैठे मंत्री एवं अन्य नेता अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, ठीक उसी मनोवृति से वर्तमान के पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन भी कार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि लगातार अपराध की घटना के बावजूद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। नगर सह मंत्री राहुल कुमार एवं प्रह्लाद कुमार ने कहा कि इस प्रकार की घटना लगातार होती रही तो विद्यार्थी परिषद प्रत्येक इकाई में मुख्यमंत्री का पुतला दहन एवं जिला मुख्यालय में धरना देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker