हरियाणा

फरीदाबाद: स्वीमिंग पूल में तैरते समय संदिग्ध हालात में बुजुर्ग की मौत

फरीदाबाद, 09 जून । सेक्टर-12 राज्य खेल परिसर स्थित स्विमिग पूल में गुरुवार को नहाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग (60) की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। थाना सेक्टर-12 की पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की पहचान सेक्टर-16 निवासी शुभम देव आर्य के रूप हुई है।

शुभम ने राज्य खेल परिसर के स्विमिग पूल की मेंबरशिप ली हुई थी। वह ढाई महीने से स्विमिग के लिए जा रहे थे। स्विमिंग पूल साढ़े तीन से चार फुट गहरा है। आज वह इंडोर पूल में तैरने के लिए उतरे थे। तैरते समय अचानक तबीयत खराब होने से वह डूबने लगे और पूल में ही बेहोश हो गए। ऐसा देखकर स्विमिग के लिए आए अन्य लोग एवं कर्मचारी घबरा गए। आनन-फानन में शुभम को मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना सेक्टर-12 की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने स्विमिग पूल का मौका मुआयना किया और मौके उपस्थित लाइफ गार्ड आफताब और मनोज से जानकारी जुटाई।

इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस संबंध में पूल संचालक प्रदीप बेरी से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात करने से इन्कार दिया। खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने तीन वर्षो से स्विमिंग पूल चलाने का लाइसेंस नहीं लिया है। वर्ष 2019 में ही स्विमिग पूल का ठेका समाप्त हो गया था। बाद में पूल संचालक ने कोर्ट की शरण ली थी। फिलहाल पूल के संचालन को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker