उत्तर प्रदेश

आसमान में छाये बादलों ने की 13 मिमी बारिश, मौसम में हुआ बदलाव

कानपुर, 21 अगस्त। कानपुर में दो दिनों से कभी तेज धूप तो कभी हल्की बारिश हो रही है और रविवार को भी 13 मिमी बारिश हुई। इससे मौसम में बदलाव हुआ और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में भी हल्की बारिश होती रहेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा के तटीय क्षेत्रों पर बना हुआ डीप डिप्रेशन पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह दक्षिण झारखंड और आसपास के क्षेत्र में अक्षांश 22.5 उत्तर और देशांतर 86 डिग्री पूर्व के पास था। यह अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में झारखंड से गुजरते हुए उत्तर मध्य प्रदेश की ओर बढ़ना जारी रखेगा और एक डिप्रेशन में कमजोर हो सकता है। दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर गहरा कम दबाव वाले क्षेत्र उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना गया है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। मानसून का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है और पूर्वी सिरा गोरखपुर, गया, दक्षिण झारखंड पर गहरे डिप्रेशन के केंद्र, दक्षिण पूर्व की ओर दीघा से बंगाल की उत्तरी खाड़ी तक जा रहा है।

बताया कि अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 83 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 4.7 किमी प्रति घंटा रही। आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 21-23 अगस्त के मध्य तेज हवाओं एवं गरज-चमक के हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker