राष्ट्रीय

दंगाईयों की पहचान अब होगी और ज्यादा आसान

नई दिल्ली, 06 जुलाई । कश्मीर में पत्थरबाज हो या फिर किसी भी राज्य में दंगा करने वाले आरोपित पहचान छुपाने के लिये चेहरे के कुछ हिस्से को ढकने के लिये मास्क लगा लेते हैं। तो कुछ मास्क के साथ साथ चश्मा भी लगा लेते हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को उनकी पहचान करने में काफी दिक्कतें होती है। कुछ फुटेज में जो दंगाई दिखाई देते हैं उनके चेहरे ब्लर दिखाई देते हैं।

ऐसे में अब दंगाईयों को पकड़ने के लिये उपकरण आया है। इस उपकरण में अगर एजेंसियां डाटा फीड कर देती हैं तो दंगाई का बचना नामुमकिन है। क्योंकि वीडियों में उस दंगाई का उसकी फोटो के साथ नाम तक आ जाएगा। जिससे उसकी उसी वक्त पहचान हो जाएगी।

भीड़ की हिंसा और दंगों के भारत में पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती के रूप में उभरने के साथ, विभिन्न देशों की कंपनियां चेहरे की पहचान, भीड़ और दंगा नियंत्रण आदि के लिए अपने नवीनतम नवाचारों और तकनीकों का प्रदर्शन कर रही हैं। कोरसाइड डॉट आई के अधिकारी बताते हैं कि उपकरण भीड़ में दंगाईयों को पहचानने में काफी उपयोगी साबित होगा। जिसमें उसकी उसी वक्त पहचान की जा सकेगी।

सरहद से लेकर घर तक सीसीटीवी कैमरे होगें ओर कारगर

सरहद हो य फिर हाईवे पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों के लिये अब पीटीजे 500 नाम के सीसीटीवी कैमरे आफत बन सकते हैं। शार्प सीसीटीवी कैमरों की खासियत बताते हुए अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की सोच है कि सरहद से लेकर घर तक की सुरक्षा करना उनका धर्म हैं। हाईवे पर दो सौ किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाले वाहनों को शार्प सीसीटीवी कैमरे उनको कैपचर (कैद) कर लेगें। अधिकारियों का दावा है कि वाहन की नंबर प्लेट ही नहीं चालक का चेहरा तक साफतौर पर दिखाई दे सकता है।

रात के वक्त सौ किलोमीटर की रफ्तार से चल रहे वाहनों को भी कैमरे आसानी से कैद कर सकते हैं। अभी छह लाईन में छह डिवाईस से छह कैमरे चलते है, लेकिन यहां छह कैमरे एक ही डिवाइस से चलेगें। यही नहीं बॉर्डर एरिया में पांच किलोमीटर के दायरे को भी आसानी से कवर कर सकते हैं।

डूबने वालों को बचाएगा यू सैफ कांट्रोल ड्राइव

एक्सो में ‘यू सैफ कांट्रोल ड्राइव’ ऐसा उपकरण है,जो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा है। असल में नहर,यमुना में डूबने से कई की मौत हो जाती है। अपने जवान किसी न किसी तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया करते हैं। लेकिन ‘यू सैफ कांट्रोल ड्राइव’ ऐसा उपकरण है,जो बैटरी से चलता है। अधिकारियों ने बताया कि यह उपकरण 2018 में कंपनी ने लांच किया था। जो भारत में ही एनडीआरएफ ,पैरामिलिट्री फॉर्स और एसडीआरएफ इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यह उपकरण दो किलोमीटर तक दो सौ किलोभार के सामान को 50 किलोमीटर की रफ्तार से जाकर वापिस ला सकता है। यह उपकण पूरी तरह से भारत में ही बना हुआ है।

ब्रथ एनालाईजर यानि दूर से ही पता कर लेता है ‘पी’ है या नहीं

‘ब्रथ एनालाईजर’ पुलिस अधिकारियों को काफी पसंद आ रहा है। असल में एक डंडे की तरह के एक उपकरण में ही तीन अलग अलग खासियतें हैं। जिसमें रात के वक्त ट्रैफिक को चलाने के लिये लाईट का इस्तेमाल करना,टॉर्च जलाना और शराबियों को चेक कर देखना कि सामने वाले ने कितनी पी रखी है। अधिकारियों ने बताया कि यह उपकरण 4जी और वाईफाई से लेस है। पांच मेगा पिस्टल कैमरा लगा हुआ है।

आज जब पुलिस पीने वालों को चेक करके जानने की कोशिश करती है कि उसने पी रखी है या नहीं तो सामने वाला पाईप से मशीन में फूंक मारने से परहेज करता है। लेकिन इस उपकरण में फूंक मारने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ ही दूरी पर उपकरण को चेक करने वाले व्यक्ति के सामाने लाकर बस बटन ही दबाना है। जिससे उसकी शक्ल तो कैद हो जाएगी, बल्कि अगले ही पल पता चल जाएगा कि सामने वाले ने कितनी पी रखी है।

ड्रॉन ज्यादा से ज्यादा अत्याधुनिक बनाने पर कंपनियों का जोर

एक्पो में कंपनियां अपने ड्रॉन का प्रचार करने में सबसे ज्यादा कोशिश कर रही है। एक से बढक़र एक ड्रॉन के बारे में बताया जा रहा है। 4जी कलाउड कनेक्टेड ड्रॉन इको सिस्टम ऐसा ड्रॉन है,जिसकी रेंज 18 मीटर की है।

इसका वजन दो से सवा दो किलो का है जो अपने से ज्यादा वजन को उठा सकता है। लाईव पिक्चर देने में काफी सक्षम है। यह ड्रॉन 39 राज्यों में बनता है,जिसको सात यूनिट में बांटा गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस हल्के ड्रॉन को देखकर अधिकारी काफी आकर्षित हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker