हवन से वातावरण शुद्धि के साथ सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार : धर्मबीर वर्मा

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।

शहर के सेक्टर-6 स्थित शिव मंदिर में सोमवार को हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ। इसमें सेक्टरवासियों के अलावा अनेक लोगों ने भाग लेकर हवन में आहूति डाली। नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन व भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मबीर वर्मा व आगामी नगर परिषद चुनाव में चेयरपर्सन पद की प्रबल दावेदार कमलेश वर्मा के अलावा अनेक महिलाओं ने भी हवन-यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने शिव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की कामना भी की। पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मबीर वर्मा ने कहा कि हमें धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है और व सौहार्द की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने कहा कि हवन करने से वातावरण भी शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही सनातन संस्कृति में सुख-सौभाग्य के लिए हवन-यज्ञ की परम्परा रही है। औषधीय युक्त हवन सामग्री से हवन यज्ञ करने से पर्यावरण शुद्ध होता है।

जिस जगह पर हवन यज्ञ किया जाता है वहां उपस्थित लोगों पर इसका सकारात्मक असर भी पड़ता है। हवन करने से नकारात्मक शक्तियां भी दूर भागती हैं। कमलेश वर्मा ने कहा कि हवन स्वस्थ और निरोगी जीवन के लिए भी श्रेष्ठ है। इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने से तन-मन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-6 के शिव मंदिर परिसर में हनुमान जयंती पर कार्यक्रम भी होगा। हवन-यज्ञ आचार्य निरंजन शुक्ला द्वारा विधिवत तरीके से कराया गया। इस मौके पर राजबाला दहिया, धनपति, सरोज, देवकी, बिमला, लक्ष्मी दहिया, बिमला सिंगल, अनिता गुप्ता, सोहना सहरावत, नीलम शर्मा, कुसुम, नीरज, कविता, सतपाल के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker