हरियाणा

हिसार : पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत चलाया विशेष जांच अभियान

होटल व धर्मशालाएं जांची, संचालकों को दिए निर्देश

हिसार, 11 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत जिला पुलिस ने गुरूवार को विशेष जांच अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के निर्देशों पर चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने अनेक जगहों पर छानबीन की।

अभियान के तहत रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गहनता से जांच की। पुलिस के अनुसार जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड आदि स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और स्टेशन और बस स्टेंड पर यात्रियों की जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड टीम ने शहर, बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की। सुरक्षा व्यवस्था के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि बस या ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ कोई शरारती व्यक्ति कुछ गलत न कर सके, इसलिए यात्रियों की गहनता के साथ जांच की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यात्रियों को खुद भी अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए। बस या ट्रेन के डिब्बे में अपने आसपास सामान रखने वाले हर यात्री का ध्यान रखें कि कहीं कोई सामान रख कर ट्रेन से उतर न जाए। किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न होटलों व धर्मशालाओं में पहुंच कर जांच पड़ताल की। वहां ठहरे मुसाफिरों का ब्यौरा जांचा और रजिस्टर चेक किए। पुलिस अधीक्षक ने होटल व धर्मशाला प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वहां ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र अवश्य जांचे और अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker