क्राइमदिल्ली

वर्चस्व को लेकर झगड़ा,तलवार और डंडे लेकर लेकर मचाया उत्पाद

-आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों में कैद बदमाशों का उत्पाद

नई दिल्ली

उत्तर पश्चिमी जिले के नेताजी सुभाष पैलेस स्थित शकूरपुर जे जे कॉलोनी में एक बार फिर से इलाके में वर्चस्व को लेकर उत्पाद मचाया। बदमाशों ने तलवार,रॉड,डंडे आदी लेकर सड़कों पर खड़े वाहनों को तोड़ा, राहगीरों को हथियार दिखाकर गाली गलौच कर धमकी दी। घरों की खिड़कियों में लगे शीशे दरवाजों पर डंडों आदी से प्रहार किया।

बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक उत्पाद मचाकर लोगों में दहशत का ऐसा माहौल बना दिया की लोगों ने खुदकों अपने घर में कैद कर लिया। लोगों का कहना है कि आए दिन ऐसा होता है। पुलिस कुछ करती नहीं हैं। उनको खुद बदमाशों के साथ देखा जा सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि यहां के गैंग कभी भी एक दूसरे पर एफआईआर नहीं करवाते हैं।

बस बदला लेने के लिये एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर उत्पाद मचाकर दहशत का माहौल बनाते हैं। रात को किये उत्पाद में भी यहीं कारण रहा है। एक गैंग अपने दुश्मन गैंग के बदमाशों को मारने के लिये आया था। पुलिस ने इलाके में पुलिस बल को तैनात करके शांति बनाने की कोशिश की है।

डीसीपी उषा रंगरानी ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजकर 18 मिनट पर पुलिस को एच और आई ब्लॉक प्राइमरी स्कूल के पास पथराव होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि दो बदमाशों के गैंग एल ब्लॉक शकूरपुर का अ’जू उर्फ साहिल के साथ एक दूसरे गैंग वसीम उर्फ मोंगली और उसके साथियों के बीच झगड़ा हुआ था।

जिनमें पुरानी दुश्मनी चल रही है। दोनों गैंग एक दूसरे को मारने की ताक में है। यह भी पता चला कि बीते शनिवार को मोंगली उसके आधा दर्जन साथियों ने वसीम गैंग के साथी पर जे ब्लॉक शकूरपुर में जानलेवा हमला किया था। जिसमें एक के सिर पर काफी चोट लगी थी। जिसमें कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई थी। जब पीडि़त ठीक हुआ। उसने अपने साथियों के साथ बीती रात बदला लेने के लिये तलवार,रॉड और डंडों के साथ मोंंगली और उसके साथियों के घर पर धावा बोला था।

जिसको लेकर उन्होंने तोडफ़ोड़ व पत्थरबाजी की थी। जिसमें एच ब्लॉक के रहने वाले जमील अहमद और मो. फरमान घायल हो गए थे। सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गए थे। जिन्होंने आगे देख लेने की धमकी दी थी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी। पुलिस ने दोनों के बयान पर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस पहले के भी मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस की टीमेें बदमाशों के घरों व ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सभी बदमाश वारदात के बाद फरार हैं। पुलिस ने एच,जी और उसके आसपास के इलाके में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। जिसमें से कई फुटेज में बदमाश उत्पाद मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनकी पहचान कर पुलिस उनको भी पकडऩे की कोशिश कर रही है।

दुकान व घरों को पहुंचाया नुकसान

स्थानीय लोगों की मानें तो कई दुकानों में घुसकर बदमाशों ने तोडफ़ोड़ की। दुकानदार बदमाशों के गुस्से और उन्होंने लिये हथियारों को देखकर काफी डर गए थे। लोगों ने अपने घरों के मैन दरवाजें अंदर से बंद कर लिये थे। जब बदमाशों ने उत्पाद मचाया,उस वक्त लोगों में भगदड़ मच गई थी। कई लोग सड़क व गलियों में गिर भी गए थे। कुछ के पैरों में चोटें भी लगी थी।

लोग किसी तरह से अपने घर व सुरक्षित स्थान पर जाकर बचने की कोशिश कर रहे थे। महिलाएं चिल्लाते हुए भाग रही थी। पांच से दस मिनट तक पूरी तरह से दहशत का माहौल बना हुआ था। जब पुलिस आई,तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। गली में काफी खून पड़ा हुआ था। जिससे लगा कि बदमाशों ने सामने वाले गुट के लडक़ों को दौड़ा दौड़ाकर मारा है।

बढ़ते बदमाशों की वजह से शकूरपुर दहशत वाला इलाका बना-स्थानीय लोग

लोगों का कहना है कि यहां पर आए दिन झपटमारी,गला दबाकर लूटपाट,धमकी देकर पैसे वसूलने जैसी वारदात आए दिन हो गई हैं। पुलिस वाले खुद इनके साथ दिखाई देते हैं। आलम यह हो गया है कि लोग इनके खिलाफ शिकायत भी नहीं देते हैं।

उनको लगता है कि कहीं बदमाशों को उनके बारे में पता न लग जाए। आलम यह है कि यहां पर कई ब्लॉक में बदमाश रात के वक्त बिजली काटकर वाहनों में तोडफ़ोड़ करते हैं। पार्को में तलवार और पिस्टल लहराते हुए गानों पर नाचते हैं। सबकुछ पुलिस को पता होता है लेकिन वो कुछ नहीं करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker