हरियाणा

हिसार: जन परिवाद बैठक में मंत्री विज ने अपनाया कड़ा रुख, दो अधिकारी किए सस्पेंड

हिसार, 13 जनवरी। राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिसार में शुक्रवार को आयोजित जन परिवाद समिति की बैठक में अधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि आमजन स्थापित व्यवस्थाओं से थक-हारने के बाद जनपरिवाद समिति की बैठक में न्याय की आस के साथ आते हैं। इसलिए वे इस बैठक में तारीखें नहीें देंगे और बैठक में उन्हें अधिकारियों से पूछे गए प्रत्येक प्रश्र का उत्तर मिलना चाहिए।

मंत्री ने जनपरिवार समिति की बैठक में एक मामले में हांसी के नायब तहसीलदार जयवीर तथा हिसार के सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) संदीप को सस्पेंड करने के आदेश दिए। बैठक में कुल 12 शिकायतों पर सुनवाई हुई। किरोड़ी गांव की भतेरी पत्नी सतपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने दो एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल काश्त की हुई थी जिसमें खड़ी फसल में जहरीला स्प्रे करके खराब कर दिया गया। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसी तरह हिसार स्कोलर हाउस बिल्डिंग सोसायटी गंगवा के निवासियों प्रेम सिंह, अजमेर सिंह, बलवंत, नवाब अली व अन्य ने अपनी शिकायत में प्लाट के मल्टीपल आबंटन के आरोपों में सोसायटी की प्रधान के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करवाने की बात कही। इस मामले में पुलिस द्वारा सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) पर रिकॉर्ड ना देने की बात कही गई, जिस पर गृह मंत्री ने सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) को सस्पेंड करने और मामले में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हिसार ने मारवल सिटी में पेयजल की सुविधा मुहैया करवाने की मांग करते हुए बैठक में बताया कि यह कॉलोनी 1300 परिवारों की मंजूर शुद्वा कालोनी है, जो कॉलोनी 2007 में बनाई गयी थी। आज तक यहां पीने योग्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अतिरिक्त कॉलोनी वासी हिसार से आते समय नेशनल हाइवे 52 पर कट नही होने के कारण गलत साईड से आते हैं, जिसमें दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्होंने बताया कि मारवल सिटी में सरकारी बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है।

हांसी के रहने वाले अशोक कुमार ने दि आदर्श सहकारी एनएटीसी समिति द्वारा उनकी जमा पूंजी हड़पे जाने की शिकायत रखी गई। इसकी शिकायत पूर्व में सहायक रजिस्टार को भी दी गई थी, जिसके बाद समिति के एक प्लॉट को चिन्हित कर लिया गया, लेकिन समिति ने बावजूद इसके प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया, इस मामले में बिना जांच के प्लाट के रजिस्ट्री करने वाले हांसी नायब तहसीलदार जयवीर को मंत्री ने सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, निगम कमिशनर प्रदीप दहिया, हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker