हरियाणा

प्रत्येक वार्ड का चहुंमुखी विकास कार्यों से बदल रही सूरत : सुरेंद्र पंवार

-धरातल स्तर पर विकास कार्यों की हो रही समीक्षा  
सोनीपत
। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में हो रहे चंहुमुखी विकास कार्यों से वार्ड की सूरत बदल रही है। पहले वार्डों में खस्ता हालत में गलियां, टूटे मैन हॉल रहते थे, लेकिन आज धरातल स्तर पर हो रहे विकास कार्यों से प्रत्येक वार्ड में दोबारा से विकास कार्यों की रौनक आ गई है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने वार्ड नम्बर-20 की गली नम्बर-2 व 3 का सीसी की बनने के उपरांत रिबन काटकर गली का उद्धघाटन किया। इस दौरान मेयर निखिल मदान, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद बिजेंद्र मलिक भी साथ में मौजूद रहे।


विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि विधायक बनने से पहले सोनीपत में समस्याओं का अंबार था। लेकिन आज धीरे-धीरे समस्याएं समाप्त हो रही है। जैसे ड्रेन नम्बर-6 को कवर करवाने का कार्य अधर में पड़ा हुआ था, लेकिन विधानसभा में उसकी आवाज उठाकर पुन: टैंडर लगवाया व कार्य शुरू करवाया। ऐसी ही हालत सारंग रोड अंडर पास की थी, जहां पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता था। गीता भवन चौक पर सीवरेज हमेशा ओवरफ्लो रहता था, आज उस समस्या का भी समाधान करवाया है।

पानी की किल्लत दूर करने के लिए नए बूस्टिंग स्टेशन बनवाए गए है, जो बूस्टिंग स्टेशन शुरू नहीं हुए है, उन्हें जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में अंतिम छौर तक विकास कार्य ले जाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सोनीपतवासियों के साथ मिलकर प्रयास है कि जो भी समस्याएं या मांगे क्षेत्रवासियों की होगी उन्हें प्राथमिकता के साथ हल करवाया जाएगा। प्रगति नम्बर गली नम्बर-2 व 3 वासियों की मांग थी कि उनकी गली खस्ता हालत में हो चुकी है उसे पुन: बनवाया जाए। विधायक सुरेंद्र पंवार ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों को गली बनाने के निर्देश दिए। मेयर व पार्षद के सहयोग से करीब 35 लाख रुपये की लागत से दोनों गलियों व ब्रांच गलियों को पक्की करवाया गया।

पार्षद नीतू दहिया ने बताया कि वार्ड में 1 करोड़ 40 लाख की लागत के विकास कार्य करवाए जा रहे है। जल्द  ही एक करोड़ की लागत से विकास कार्य और शुरू करवा दिए जाऐंगे। कालोनिवासियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है जिसे निभाया जा रहा है। इस दौरान राजेश दहिया, जसबीर, देवेंद्र मलिक, जयभगवान, लालचंद मास्टर, बलबीर सिंह, धर्मवीर, प्रताप, सूबे सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker