हरियाणा

कैथल: बालू खाप ने शामिल होने से किया इनकार; जुलानी खेड़ा में बुलाई गई महापंचायत रही बेनतीजा

कैथल, 22 नवंबर। कैथल के कलायत क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा में रविवार दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। इस मामले को निपटाने के लिए मंगलवार को बालू खाप पंचायत के इनकार के बाद सहित प्रदेश की दूसरी खापों की महापंचायत बेनतीजा रही। अब महापंचायत के लिए 25 नवंबर तिथि निर्धारित की गई है।

लोगों की उम्मीद है कि उस दिन पंचायत में आपसी सहमति से इस विवाद का निपटारा हो जाएगा। दूसरी ओर पुलिस ने दोनों पक्षों के 100 लोगों को नामजद कर एफ आई आर दर्ज की थी। मंगलवार को इनमें से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। महापंचायत को देखते हुए डीएसपी कलायत सज्जन सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। रविवार देर रात दोनों पक्षों में झगड़े के दौरान पुलिस के कई कर्मचारियों पर भी पथराव हुआ। इसमें पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें आई। वहीं सरकारी वाहनों के शीशे टूटे। इसके बाद कलायत थाना में पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर लगभग 100 लोगों के खिलाफ केस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह महापंचायत में पहुंचने के लिए प्रदेश भर से प्रतिनिधि गांव जुलानी खेड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे। महापंचायत में अनेक गांवों के प्रतिनिधि तो पहुंचे पर सबसे अहम बालू खाप प्रधान ने शामिल होने से मना कर दिया। महापंचायत की सूचना मिलते ही डीएसपी सज्जन सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव के सोर्सेज व मीडिया के माध्यम से उन्हें इस महापंचायत की जानकारी मिली थी। महापंचायत में कुछ गांवों के प्रतिनिधि व जुलानीखेड़ा के गणमान्य व्यक्तियों के बीच में मंत्रणा चल रही थी। महापंचायत में शामिल प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया की सभी गांवों के प्रतिनिधि न पहुंचने के कारण से इस महापंचायत का समय आगे बढ़ा कर 25 नवंबर कर दिया है। पंचायत में मौजूद लोगों ने डीएसपी से मामले में कुछ दिनों की ढिलाई देने की अपील की। सज्जन सिंह ने कहा कि कानून सर्वोपरि है। पूरी जिला पुलिस की नजर इस समय गांव जुलानीखेड़ा पर है। गांव व लोगों की भलाई के लिए गांव में शांति की बहाली होना नितांत आवश्यक है। जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है उन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी जरूर होगी।

लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा की गांव की शांति व्यवस्था को बार बार आप लोगों ने बिगाड़ा है। रविवार रात्रि को समझाने पर भी आप लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। बार बार शांति की अपील का भी लोगों पर कोई असर नहीं हुआ और आप लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया। आज आप लोग गांव में शांति बहाली को लेकर पंचायत कर रहे हो जो गांव के लिए अच्छी बात है परन्तु कानून आपना काम करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्राथमिकी में जिन लोगों को नामजद किया गया है उन्हें पुलिस के हवाले कर दें ताकी पुलिस सख्त कदम न उठाए। पंचायत की और से मास्टर बलबीर सिंह मौण ने कुछ समय और दिए जाने की मांग की। इस पर डीएसपी ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले व चुनाव के दिन हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने अपना रवैया नर्म रखा। अब काई रियायत नहीं होगी और एफआईआर में सभी नामजद लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

जुलानी खेड़ा विवाद में सौ नामजद 16 गिरफ्तार

कलायत थाना के अंतर्गत जुलानीखेडा गांव में दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर लाठी डंडों ईंट पत्थरों से हमला करके चोट पहुंचाने तथा सरकारी गाडी को नुकसान पहुंचाकर सरकारी डयूटी में बाधा डालने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई पारस की टीम द्वारा करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें जसमेर उर्फ बबली, प्रदीप, अमित, निर्मल, शमशेर, कर्मवीर, गुरदयाल, जोगिंद्र, तेजबीर, सतीश, वीरभान, दिनेश, रोहताश, राकेश व सोनू सभी निवासी जुलानीखेडा तथा प्रवीण निवासी अलेवा जिला जींद को शामिल हैं। सभी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker