हरियाणा

कालूपुर गॉंव में 13.41 लाख ₹ की लागत से होगा सिटी पार्क में ओपन जिम एवं एवं झूले लगाने का कार्य।

नगर निगम क्षेत्र में सभी पार्कोँ का होगा जीर्णोद्धार।

 मेयर निखिल मदान ने कालूपुर गाँव में पहुँच कर

विधायक सुरेंद्र पंवार, निगम पार्षद एडवोकेट मोनिका नागर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रिब्बन काटकर किया कार्य का शुभारम्भ।

सोनीपत : वीरवार को नगर निगम सोनीपत मेयर निखिल मदान ने वार्ड 16 के कालूपुर गॉंव सिटी पार्क में नगर निगम द्वारा 13.41 लाख ₹ की लागत से लगवाए जा रहे ओपन जिम एवं झूलों के कार्य का विधायक सुरेन्द्र पंवार औऱ पार्षद मोनिका नागर के साथ मिलकर शुभारम्भ किया ।  

मौके पर नगर निगम के जेई संदीप खोखर सहित गाँव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेयर निखिल मदान ने बताया कि स्थानीय पार्षद मोनिका नागर के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा सिटी पार्क में ओपन जिम एवं झूलों की माँग का मामला उनके संज्ञान में आया था जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मांग को नगर निगम की हाउस की बैठक में पारित करवाया गया था। इस कार्य में पार्क के अंदर ओपन जिम की विभिन्न मशीन एवं कई तरह के झूलों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य में निश्चित तौर पर सुधार होगा। इसके अतिरिक्त पार्क में बैठने की जगह पर मरम्मत भी करवाई जाएगी औऱ बाहर की चार दीवारी की भी मरम्मत करवाई जाएगी। मौके पर मौजूद विधायक सुरेन्द्र पंवार ने आगामी बरसात के मौसम में ग्रामीणों को पार्क में फलदार वृक्ष लगवाने का भी आश्वासन दिया औऱ कहा कि पार्क के आधुनिकरण  से गॉंव के बड़े बुजुर्गों औऱ बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा औऱ उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। मेयर निखिल मदान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पार्कों के हालात सुधारना उनकी प्राथमिकता में है औऱ वो लगातार इसके लिए प्रयासरत हैँ। इस मौके पर निगम पार्षद एडवोकेट मोनिका नागर, अनिल नागर, मैना इंदोरा, आजाद सिंह गुलिया, गीता, बबिता, नीलम, विद्या, किताबों, धर्मवीर, गुल्लु, भीम, ओम प्रकाश नागर, इन्द्र, भरत सिंह, रणधीर, इमरान,रमेश आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker